Advertising

उत्तराखंड

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए पुजारियों का आंदोलन

देहरादून। उत्तराखंड में बंद पड़ी चारधाम यात्रा को शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार पर लगातार दबाव पड़ता जा रहा है। धार्मिक स्थलों के हक- हकूकधारियों का बदरीनाथ में पिछले दो सप्ताह से चला आ रहा धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि चारधाम यात्रा बंद होने से धार्मिक स्थलों में कारोबार ठप पड़ गया है। पुजारियों सहित धार्मिक पर्यटन से जुड़े सभी लोगों की हालत लगातार दयनीय होती जा रही है।

Advertisement
 

बदरीनाथ के साकेत तिराहे पर क्रमिक धरना स्थल पर सोमवार को हक-हकूकधारियों की सभा हुई, जिसमें तीर्थ पुरोहित महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल ने आंदोलनकारियों के साथ बदरीनाथ धाम की ओर कूच किया। स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस ने बदरीनाथ पुल के समीप बैरिकेडिंग लगा कर आंदोलनकारियों को आगे जाने से रोका। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का- मुक्की भी हुई।

मुंडन करवाकर जताया आक्रोशः इससे पूर्व रविवार को धरनास्थल पर चारधाम तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल ने मुंडन करवाकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया कि जब तक यात्रा का संचालन शुरू नहीं किया जाता, आंदोलन जारी रखा जाएगा। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।

Advertisement

बदरीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा का संचालन न होने से यात्रा पड़ावों से लेकर धामों तक लोगों की आजीविका ठप पड़ गई है। सभी पर्यटन स्थल खोल दिए गए हैं, लेकिन चारधाम यात्रा का संचालन रोका गया है,  जो गलत है।

मौनी बाबा का आमरण अनशनः उधर, लाल बाबा आश्रम में मौनी बाबा का आमरण अनशन पांचवें दिन भी जारी रहा। मौनी बाबा ने आरोप लगाया कि देवस्थानम बोर्ड और सरकार की ओर से उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है। उन्होंने मांग की कि शीघ्र ही स्थानीय लोगों सहित साधु- संतों को बदरीनाथ धाम के दर्शनों की अनुमति दी जाए।

इस मौके पर बदरीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता, मुन्ना लाल टोड़रिया, आलोक मेहता, विनीत पवार, नवनीत मेहता, प्रभात रतूड़ी, सुबोध मेरठवाल, भूपेंद्र शर्मा, जसवीर मेहता, अरविंद पंच पुरी, अभिषेक ध्यानी, बलदेव मेहता, मीना डिमरी, मंदीप भंडारी, अभिषेक पंवार, भानुप्रताप भंडारी, आलोक मेहता और अंशुमान भंडारी के साथ ही कई लोग मौजूद थे।

Advertisement

पुजारियों के आंदोलन को कांग्रेस का समर्थनः पुजारी समुदाय के इस आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस भी कूद गई है। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने देहरादून में प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि प्रदेश में जब सब कुछ खुल गया है तो चारधाम यात्रा खोलने में परहेज क्यों किया जा रहा है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र यात्रा शुरू नहीं होती है तो वे स्वयं इस मांग को लेकर एकादशी को बदरीनाथ जाएंगे।

किशोर उपाध्याय ने कहा कि पुजारीगण ही नहीं, चारधाम यात्रा से जुड़े ट्रांसपोर्टर भी यात्रा नहीं चलने से परेशान हैं। उनकी आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि जब स्कूल खुल गए, पर्यटक स्थल, सिनेमाघर, जिम, मॉल खुल गए तो चारधाम यात्रा शुरू करने में सरकार परहेज क्यों कर रही है?

Advertisement
एचएनपी सर्विस

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

11 months ago
Advertisement