Advertising

उत्तराखंड

सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश, मजिस्ट्रेट के सामने इमाम को थप्पड़

हल्‍द्वानी़। हल्द्वानी में हिंदूवादी संगठनों ने सोमवार रात एक बार फिर से सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने सूझबूझ के साथ रात में ही मुकदमा दर्ज कर शांत कराया।

Advertisement

भोटियापड़ाव चौकी क्षेत्र के तहत सोमवार रात एक मकान में तरावीह की नमाज अता की जा रही थी। इसी बीच अफवाह उड़ी कि नमाज के साथ वहां मस्जिद का भी निर्माण हो रहा है, जिस पर भाजपा व हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोग भड़क गये और उन्होंने मौके पर पहुंचकर खूब हंगामा किया।

सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और भवन को सील कर दिया। इसी बीच हिंदूवादी संगठन के एक कार्यकर्ता ने सिटी मजिस्ट्रेट के सामने ही धक्का-मुक्की करते हुए इमाम मो. साहिद का कालर पकड़कर उन्हें थप्पड़ मार दिया।

इमाम के साथ मारपीट की खबर मिलते ही मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क उठे और उन्होंने देर रात कोतवाली का घेराव कर नैनीताल हाईवे जाम कर दिया।  पुलिस ने मामले में मुकेश भट्ट समेत 40 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कर किसी तरह से मामला शांत कराया।

Advertisement

भवन में अता कराई जा रही थी तरावीह की नमाज

पुलिस के अनुसार भोटियापड़ाव के शरणा कोठी के पास हाईकोर्ट के अधिवक्ता जफर सिद्दीकी का मकान है, जहां पर लंबे समय से नमाज अदा की जाती है। रमजान का महीना शुरू होने पर इस भवन में तरावीह की नमाज अता कराई जा रही थी। भाजपा व हिंदूवादी संगठनों के कार्यर्ताओं को कहीं से सूचना मिली कि वहां मस्जिद का निर्माण भी हो रहा है। इस पर दोनों संगठनों से जुड़े 30-40 पदाधिकारी व कार्यकर्ता मकान के बाहर पहुंच गए और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे।

इस पर तरावीह की नमाज को बीच में रोककर इमाम व मकान मालिक समेत 10-12 लोग बाहर आ गए। वहीं, सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह व जिला विकास प्राधिकरण की टीम भी मौके पर पहुंची और मकान को सील कर दिया। इसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।

इसी बीच आक्रोशित भाजपा पदाधिकारी व हिंदूवादी संगठन के एक कार्यकर्ता ने इमाम मो. साहिद का कालर पकड़कर उन्हें थप्पड़ मार दिया। इस पर गुस्साए मुस्लिम युवाओं ने कोतवाली का घेराव कर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली के बाहर नैनीताल हाईवे पर धरने पर बैठ गए।

इस बवाल के दौरान आइजी कुमाऊं डा. नीलेश आनंद भरणे नैनीताल में थे। सूचना मिलते ही वे भी तुरंत हल्द्वानी पहुंचे और अभियुक्तों पर कार्रवाई का भरोसा दिया।

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि इमाम मो. साहिद की तहरीर पर मुकेश भट्ट समेत 40 अज्ञात के विरुद्ध धार्मिक उन्माद फैलाने, मारपीट व धमकी की धारा में प्राथमिकी की गई है।

Advertisement
एचएनपी सर्विस

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

11 months ago
Advertisement