Advertising

कबाड़ से किताबें खरीदकर खोला गांव में पुस्तकालय

पिथौरागढ़। उनकी दिली इच्छा थी कि गांव में एक पुस्तकालय खोला जाए ताकि क्षेत्र के बच्चे, युवा, महिलाएं भी ज्ञान की लौ से जुड़ सकें। भले ही संसाधन नहीं थे, लेकिन दृढ़ इच्छाशक्ति थी तो कोई ना कोई राह तो निकलनी ही थी।

Advertisement

पिथौरागढ़ जिले में सौन पट्टी क्षेत्र के अड़किनी गांव निवासी सुनील कोहली (25) का यह सपना कैसे पूरा हुआ, इसकी एक दिलचस्प कहानी है। सुनील ने कुछ वर्ष पूर्व नेहरू युवा केंद्र और खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित इंटर्नशिप कार्यक्रम में हिस्सा लेकर 30 हजार रुपये का इनाम जीता था। ईनाम की इस राशि से ही उन्होंने पुस्तकालय का सपना पूरा करने की सोची। हाथ में राशि बहुत थोड़ी थी और सपना बड़ा। इस रकम से ही ज्यादा से ज्यादा किताबें जुटाने के लिए उन्होंने कबाड़ घरों की खाक छानी तो राह निकल आई। उन्होंने कबाड़ियों से मोल भाव कर 20 रुपये किलो की दर से ढेर सारी किताबें खरीदीं और उन्हें गांव के जर्जर हो चुके सामुदायिक भवन में तरतीब से रखा। इससे पहले सामुदायिक भवन की छत व दीवारों की जरूरी मुरम्मत भी की गई ताकि वर्षा का जल अंदर न आए।

बस फिर क्या था आसपास के गांवों में पुस्तकालय खुलने की सूचना दे दी गई। और अधिक पुस्तकों के लिए उन्होंने साहित्यकारों से भी संपर्क किया। उन्होंने भी उन्हें पुस्तकें उपलब्ध करानी शुरू कर दीं। साहित्यकार डॉ. पीतांबर अवस्थी ने पुस्तकालय के लिए 50 किताबें उपलब्ध कराईं। इसके बाद महेश पुनेठा सहित कई अन्य लोगों ने भी अपनी कोशिशों से किताबें दिलवाईं।

Advertisement

सुशील बताते हैं कि इस समय क्षेत्र के 15 से अधिक गांवों के बच्चे और युवक यहां आकर पुस्तकालय का लाभ उठा रहे हैं। अब तो पुस्तकालय से बच्चों को स्कूली सिलेबस की किताबें भी इस शर्त पर उपलब्ध कराई जा रही है कि कोर्स पूरा होने पर वे उन्हें सही हालत में लौटाएंगे। बच्चों को इससे बहुत लाभ हो रहा है।    

गांव के युवा सुनील की इस सराहनीय पहल की आज दूर- दूर तक चर्चा है। पिथौरागढ़ के डीएम डॉ. आशीष चौहान ने भी एक बातचीत में सुनील कोहली के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस पुस्तकालय के लिए प्रशासन की ओर से वे हर संभव सहायता दिलाने की कोशिश करेंगे।

Advertisement
एचएनपी सर्विस

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

11 months ago
Advertisement