Advertising

टमाटर से लाल रवाईं घाटी पर सबकी नजर

उत्तरकाशी। टमाटर के दामों में भारी उछाल के इस दौर में विभिन्न मंडियों की नजरें रवाईं घाटी की ओर लगी हैं, जो हमेशा की तरह इस बार भी टमाटर की अच्छी फसल से लाल होने वाली हैं। मुश्किल से एक सप्ताह और लगेगा, जब रवाईं घाटी से प्रतिदिन 200 टन टमाटर की सप्लाई शुरू हो जाएगी।  

Advertisement

उत्तरकाशी जनपद की रवाईं घाटी टमाटर की खेती के लिए दूर –दूर तक प्रसिद्ध है। विभागीय सूत्रों के अनुसार वहां एक सीजन में 20 से 25 हजार टन टमाटर का उत्पादन होता है। इसमें 60 प्रतिशत टमाटर विकास नगर, सहारनपुर, देहरादून और ऋषिकेश की मंडियों में जाता है, जबकि 40 प्रतिशत मदर डेरी, दिल्ली और मेरठ की मंडियों में बिकता है।

घाटी में इस बार भी टमाटर की फसल अच्छी है। पिछले कुछ दिनों से थोड़ी मात्र में टमाटर आना भी शुरू हो गया है, लेकिन किसान इसे अभी स्थानीय मंडियों में ही 20- 30 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेच रहे हैं। आगे उपभोक्ताओं को यह 40 रुपये तक में मिल रहा है। एक सप्ताह के बाद सीजन यौवन पर पहुंच जाने की उम्मीद है।

रवाईं घाटी फल एवं सब्जी उत्पादक संघ के प्रधान जगमोहन चंद और सचिव सुरेश रमोला ने बताया कि देहरादून, विकासनगर और सराहनपुर आदि मंडियों से हर रोज ही व्यापारियों के फोन रहे हैं। उन्हें कुछ दिन और इंतजार करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि 24 जून को मदर डेरी के साथ भी अनुबंध होना है। उसके बाद उसे भी टमाटर सप्लाई किया जाएगा।

Advertisement

संघ के अध्यक्ष जगमोहन चंद बताते हैं कि सीजन उफान पर आते ही यहां से प्रतिदिन 200 टन टमाटर की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। बाजार की स्थिति को देखकर लगता है कि इस बार किसानों को अच्छी आय होगी। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष किसानों को 2- 3 रूपये प्रतिकिलो की दर से टमाटर बेचना पड़ा था, जिस कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ था।

जिला उद्यान अधिकारी नरेंद्र कुमार यादव ने भी स्वीकार किया कि रवाईं घाटी में इस बार टमाटर की अच्छी फसल है। घाटी में करीब 500 काश्तकार एक हजार नाली भूमि में टमाटर की खेती कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रवाईं घाटी के अतिरिक्त गंगा घाटी में भी इस बार 200 के करीब किसान टमाटर की खेती कर रहे हैं। वहां से भी काफी टमाटर बाजार में आएगा। उन्होंने बताया कि रवाईं घाटी में एक सीजन में 20 से 25 हजार टन टमाटर का उत्पादन होता है।

Advertisement
एचएनपी सर्विस

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

12 months ago
Advertisement