Advertising

उत्तराखंड

करोड़ों का छात्रवृत्ति घोटाला क्या सत्ता की मिलीभगत से हुआ?

देहरादून। सत्ता जब भ्रष्टाचार अथवा अन्य आपराधिक मामलों के अभियुक्त अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने के बजाए उनकी पीठ थपथपाती हुई नजर आए तो संदेह उंगलियां स्वभाविक रूप से सत्ताधीशों पर ही उठने लगती है। हरिद्वार जिले में करोड़ों का छात्रवृत्ति के घोटाले के आरोपों का सामना कर रहे अधिकारी पर कार्रवाई करने के बजाए शासन ने उसकी हरिद्वार जिले में ही फिर से तैनाती कर दी है। मामला राज्य के समाज कल्याण विभाग का है।

Advertisement

चमोली जिले के प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी रहे टीआर मलेठा पर हरिद्वार में सहायक समाज कल्याण अधिकारी रहते हुए छात्रवृत्ति घोटाले का आरोप है। शैक्षणिक संस्थाओं में अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्र-छात्राओं के फर्जी प्रवेश दिखाकर फीस प्रतिपूर्ति के रूप में करोड़ों की धनराशि का गबन किया गया है। मामला प्रकाश में आने पर मलेठ को गत वर्ष स्थानांतरित कर दुर्गम चमोली जिले में भेज दिया था।

कार्रवाई की खानापूर्ति के नाम पर एसआईटी ने इस मामले में विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज कर टीआर मलेठा सहित विभाग के कई अधिकारियों के खिलाफ अग्रिम विवेचना की अनुमति मांगी है।

Advertisement

प्रमुख सचिव एल फैनई की ओर से il 31 अगस्त को जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विवेचना की विभागीय अनुमति देने की कार्यवाही की जानी है। प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करते हुए इससे शासन को अवगत कराया जाए। लेकिन हैरानी की बात है कि धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के मामलों में अभियुक्त मलेठा को अब शासन ने फिर से हरिद्वार जिले में ही प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर तैनाती दे दी। उनके तबादले के संबंध में अपर सचिव झरना कमठान ने आदेश जारी किए हैं। हरिद्वार जिले के जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध का हरिद्वार से जिला समाज कल्याण अधिकारी ऊधमसिंह नगर के पद पर तबादला किया गया है।

इस संबंध में एल फैनई, प्रमुख सचिव, समाज कल्याण से बात की गई तो उनका कहना था, “संबंधित अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, इसे दिखवाया जाएगा। विभागीय मंत्री के अनुमोदन के बाद ही अधिकारियों के तबादले किए जाते हैं।”

तो क्या यह तबादला आदेश विभागीय मंत्री के अनुमोदन से हुए? यदि ऐसा है तो सवाल उठता है कि करोड़ों के इस घोटाले की जांच कैसे होगी, कब होगी और कौन करेगा? …और इस घोटाले के लिए सचमुच में कौन जिम्मेदार है?

Advertisement
एचएनपी सर्विस

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

11 months ago
Advertisement