Advertising

दाड़लाघाट में बस खाई में लुढ़की, 8 की मौत

शिमला। सोलन जिला में दाड़लाघाट के निकट एक निजी बस (एचपी31सी-2016) के गहरी खाई में गिर लुढ़क के कारण उसमें सवार कम से कम आठ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 यात्री घायल हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जाती है। उन्हें आईजीएमसी शिमला में भर्ती किया गया है।

Advertisement

यह अभागी निजी बस (गुलेरिया कोच) शनिवार को चिड़गांव (रोहड़ू) से शिमला होते हुए मंडी जा रही थी कि शाम चार बजे के करीब दाड़लाघाट में चमाकड़ी पुल के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। पांच यात्रियों की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि तीन ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाड़लाघाट में प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है। इनमें बस का चालक और परिचालक भी शामिल हैं। 

मृतकों में अभी तक चार की शिनाख्त हुई है, इनमें विकास कुमार पुत्र संदेश पंजगाईं (बिलासपुर) , बनारसी महतो झारखंड, चौहान सिंह पुत्र केवी सिंह बंजार (कुल्लू) और तृप्ता पुत्री तिलकराज पटडीघाट (मंडी) शामिल है। जिन घायलों की शिनाख्त हुई है उनमें टीआर रैना (59 वर्ष) शिमला, प्रेम सिंह (58) कुल्लू, राजकुमार (23) कोलडैम, अंजली (20) शिमला, संजय (50) सुंदरनगर, महिंद्र (33), बस ड्राइवर जय सिंह (55), जीवन (24) मंडी, बोध राज (25) जोगिंद्र नगर, बुद्धि सिंह (36), सुंदरनगर, रामसिंह (70) हमीरपुर, राजेंद्र राज (16) नेपाल, रविंदर (47) नेपाल, दुनीचंद (21) सैंज कुल्लू, अभिषेक (22) मनाली, विशाल (25) सोलन, संदीप (180, सोलन और दत्यार रजनी (55 वर्ष) शिमला शामिल हैं। कुछ घायलों के भी नाम अभी पता नहीं चल पाए हैं।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी नरवीर ठाकुर तुरंत पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से बचाव कार्य शुरू कराया। प्रशासन की ओर से स्थानीय नायब तहसीलदार हेमचंद्र कश्यप ने मृतकों के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर पांच- पांच हजार रुपये की राशि वितरित की। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना भी की है।

एचएनपी सर्विस

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

11 months ago
Advertisement