Advertising

Corona: हिमाचल के 5 जिलों में 53 हॉट स्पॉट

शिमला। देश के अन्य राज्यों की तरह हिमाचल सरकार ने भी प्रदेश के पांच जिलों में कोरोना हॉट स्पॉट चिन्हित करने का फैसला लिया है।  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांगड़ा

Advertisement
, चंबा, सिरमौर, सोलन और ऊना जिलों में कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट सील किए जाएं, ताकि यह संक्रमण आगे फैल न सके।

उन्होंने कहा कि सोलन जिले में नालागढ़, बद्दी, बरोटीवाला के अलावा 42 पंचायतों को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। वहीं, सिरमौर में मिश्रवाला, तारुवाला और लोहगढ़ पंचायतें शामिल हैं। वहीं, कांगड़ा जिले में इंदौरा उपमंडल का गंगथ क्षेत्र शामिल है। ऊना में नकड़ोह, रामनगर, अमलैहड़ और कैलाश क्षेत्र पहले ही सील किए गए हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि इन हॉटस्पॉट में कर्फ्यू में कोई छूट नहीं दी जाएगी। हॉटस्पॉट में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने जिलों में होम डिलीवरी सिस्टम को मजबूत करें। इन क्षेत्रों में वाहनों को चलाने पर प्रतिबंध रहेगा। सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। यह कदम कोरोना को फैलने से रोकने में मददगार साबित होगा।

मुख्यमंत्री ने गैर सरकारी संगठनों से राज्य के लोगों को घर पर बने मास्क प्रदान करने में आगे आने का आग्रह किया। उन्होंने राज्य के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों में तुरंत सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए। इससे ऐसे लोगों का पता लगाने में मदद मिलेगी जो सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

केंद्र से मांगी कोरोना टेस्ट किटः प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कोरोना टेस्ट के लिए एक और किट उपलब्ध कराने की मांग की है। इस किट को पालमपुर में स्थापित किया जाएगा। हिमाचल में आईजीएमसी, टांडा और कसौली में ही कोरोना किट उपलब्ध है। अभी आईजीएमसी और टांडा कॉलेज में जांच की जा रही है, जबकि जिला सोलन और सिरमौर के सैंपल अभी भी जांच के लिए शिमला आईजीएमसी भेजे जा रहे हैं। कोरोना किट में एक साथ 22 सैंपलों की जांच की जा सकती है। ऐसे में बारी-बारी सैंपल की जांच करनी पड़ती है। रिपोर्ट आने में कम से कम चार घंटे का समय लगता है।

एचएनपी सर्विस

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

11 months ago
Advertisement