Advertising

ब्लॉगः सियासत के स्वांग निराले…

उत्तराखण्ड में जिस सरकार के काल में कुछ महीने पहले 25 हजार की नौकरी मांग रहे पीएचडी धारकों पर जुल्म ढाये गए, उसी निलम्बित सरकार के मुखिया हरीश रावत इंटर कॉलेजों के गेस्ट टीचरों की नौकरी की मांग पर सड़क पर सो गए। रावत जी की यह पहल स्वागतयोग्य है, बशर्ते इसमें उद्देश्यीय शुचिता हो। पीएचडी वाले तब न जाने कितनी बार सीएम से मिले, लेकिन कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गयी।

Advertisement

लेखक, डॉ.वीरेन्द्र बर्त्वाल, वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक टिप्पणीकार हैं।

यह सियासत की निकृष्टता ही कही जानी चाहिए कि सीएम के सामने इस मसले पर अधिकारी सकारात्मक निर्णय का आश्वासन देते थे, लेकिन दूसरे दिन सचिवालय जाने पर इनका स्वभाव ऐसा बदला आता था, जैसे गुब्बारे की हवा निकल गयी हो। श्रीधर बाबू अधांकी, एमसी जोशी और लक्ष्मण सिंह इन अधिकारियों में शुमार हैं। पीएचडी वाले जब इनके पास गुहार लगाने जाते थे तो ये ऐसा व्यवहार करते थे, जैसे इनकी तिजोरियों में रखे गहने मांगे जा रहे हों। चालू, चारण और चापलूसी के गुणों से युक्त राकेश शर्मा नामक अधिकारी का रवैया तो पीएचडी वालों के इतिहास के काले पृष्ठ पर लिखा गया। इंदिरा हृदयेश तो इन निरीह लोगों के घावों पर तेजाब की बारिश करती रहीं। इन सब लोगों की जुंडली ने कभी भी इस अन्याय के अंधकार को मिटाने की कोशिश नहीं की।

पीएचडी वालों का कोई सियासी आका नहीं था, इसलिए उन्हें हमेशा हाशिये पर रखा गया। निकृष्ट सियासत के कुकर्म की बानगी देखिये कि एक बार हरीश रावत से मिलने गए पीएचडी धारकों को उन्होंने टका सा जवाब दे दिया कि अपनी मन्त्री से मिलो। सीएम के ही एक खास आदमी और छपास रोगी का कहना था कि सीएम इस मामले का समाधान इसलिए नहीं कर पाए, क्योंकि मंत्रियों के विभागों में सीएम की दखल की शिकायत ‘दिल्ली’ तक पहुंच जाती है। अगर यह बात भी सच है तो यह सबसे बड़ा राजनीतिक बलात्कार और सत्ता का चीरहरण है।

बहरहाल, अब केंद्र इन लोगों के मसले(रेगुलेशन-2009) का लगभग समाधान कर चुका है। अब देखना यह है कि जून में कॉलेजों में होने वाली भर्ती में भी इन लोगों को न्याय मिल पाता है या नहीं। काश! अब इन लोगों के लिए भी सड़क पर सोकर हरीश रावत जी अपने पिछले ‘पाप’ को पुण्य में बदल पाते।

और अंत में—-

सियासत का स्वांग बड़ा निराला होता है,

यहां लगभग हर दिल काला होता है।

बरगद को निहारते हैं गमले में बैठकर,

यहां नपुंसक भी मर्दानी ताकत वाला होता है।

एचएनपी सर्विस

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

11 months ago
Advertisement