Advertising

विधायक राकेश सिंघा ने क्यों कहा- ‘त्यागपत्र दे दूंगा’

शिमला। हिमाचल प्रदेश में सीपीआई-एम के एकमात्र विधायक ने सरकार को दो टूक कह दिया, “यदि अदालत ने हमें गलत ठहराया तो मैं उसी वक्त विधानसभा से त्यागपत्र दे दूंगा।” राकेश सिंघा के खिलाफ सेब के बागीचे काटे जाने का विरोध करने पर सरकार ने जुब्बल- कोटखाई पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया है। उनके अतिरिक्त नगर निगम शिमला के पूर्व महापौर संजय चौहान सहित कुल 50 आंदोलनकारियों को भी अभियुक्त बनाया गया है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि अदालत के आदेश पर इन दिनों सरकारी भूमि पर अवैध रूप से लगाए गए सेब बागीचों को काटने का अभियान चला हुआ है। सीपीआई-एम का आरोप है कि अदालती आदेश की आड़ में सरकारी तंत्र मिलकीयती भूमि में भी गरीब किसानों के बागीचे काट रहा है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। राकेश सिंघा और संजय चौहान का कहना है कि हम ऐसे पीड़ित किसानों की रक्षा के लिए आगे आए हैं, लेकिन सरकार को यह रास नहीं आ रहा।

ठियोग से सीपीआई-एम के विधायक राकेश सिंघा ने प्रतिक्रिया में सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा, “यदि अदालत ने हमें गलत ठहराया तो मैं उसी वक्त विधानसभा से त्यागपत्र दे दूंगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने अदालती आदेश की आड़ में इन दिनों सेब बागवानों पर एक तरह से युद्ध छेड़ रखा है, जिसमें किसानों की कोई दलील नहीं सुनी जा रही। सही- गलत की कोई परवाह नहीं की जा रही। मार्शल- लॉ में भी ऐसा नहीं किया जाता जैसा यहां बागवानों के साथ हो रहा है।

राकेश सिंघा ने कहा, “इस मामले में केस वास्तव में रोहड़ू के डीएफओ के खिलाफ दर्ज होना चाहिए था, जिसने बीपीएल परिवारों से संबंधित तीन बागवानों- ज्ञानचंद, सुरेंद्र और सोहन लाल की मिलकीयती भूमि पर लगे सेब के बागीचों को भी काट दिया। हम पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आगे आए। हमने डीएफओ को उनकी मिलकीयती भूमि के कागज भी दिखाए, लेकिन अधिकारी ने कुछ भी सुनने से इन्कार कर दिया। ..और अब हमारे खिलाफ ही सरकारी कामकाज में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया गया।”

राकेश सिंघा और संजय चौहान ने कहा कि- “यदि हमारा बागवानों के पक्ष में एक्शन गलत साबित होता है तो हम कोई भी सजा भुगतने के लिए तैयार हैं, लेकिन किसी भी कीमत में गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।” मीडिया के पूछने पर उन्होंने कहा कि- “हम कोर्ट और जनता की अदालत दोनों जगह में अपना पक्ष लेकर जाएंगे। सरकार हमारी आवाज बंद करना चाहती है, लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएगी। ”

एचएनपी सर्विस

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

11 months ago
Advertisement