Advertising

रोहड़ू में टेंपो ट्रैक्स दुर्घटना, 13 श्रद्धालुओं की मौत

शिमला। रोहड़ू क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो ट्रैक्स (एचपी 02 ए-0695) के अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क जाने से उसमें सवार सभी 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 11 श्रद्धालु आपस में सगे संबंधी थे। यह दुखद घटना हाटकोटी- त्यूणी मार्ग पर स्नैल के समीप मुंगरा में शनिवार सुबह घटी। मृतकों में इनके अतिरिक्त वाहन चालक और गाड़ी में लिफ्ट लेने वाला एक अन्य व्यक्ति भी शामिल हैं।

Advertisement

सभी श्रद्धालु रोहड़ू से उत्तराखंड के हनोग मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे। मुंगरा में संकरे मार्ग पर सामने से आ रही दूसरी गाड़ी को पास देते समय ट्रैक्स अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

पुलिस के अनुसार टेंपो ट्रैक्स चिड़गांव तहसील के नंडला गांव से एक परिवार ने हायर की थी, जिसमें उनके सगे रिश्तेदार भी बैठे थे। शनिवार सुबह 9:15 बजे यह गाड़ी रोहडू़ से उत्तराखंड के हनोल मंदिर की ओर रवाना हुई थी।

पीछे से दूसरी गाड़ी में आ रहे लोगों ने गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त होते देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। दस श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायलों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा।

मृतकों में आठ पुरुष, चार महिलाएं और एक बच्ची शामिल है। मूसलाधार बारिश में स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने शव खाई से निकाले और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरस्वती नगर में पहुंचाए। वहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने बताया कि मृतकों के परिजनों को दस-दस हजार रुपये की फौरी राहत दे दी गई है।हादसे में मरने वालों में तहसील चिड़गांव के नंडला गांव से मातवर सिंह (48), उनकी पत्नी बसंती देवी (42) और उनका पुत्र मनीष (24), मातवर का भाई अतर सिंह (44) और उनकी पत्नी मुन्नी देवी (38) शामिल हैं। इसके अलावा हादसे में तीसरे दंपती तहसील रोहड़ू के धारा गांव (मचौती) से प्रेम सिंह (38) पुत्र फिशन दास, प्रेम की पत्नी पूनम (28) और इनकी पुत्री रिधिमा (6) की भी हादसे में मौत हो गई।

इस हादसे में गांव धारा के ही बंदी देवी (48) और उसका बेटा नेहर सिंह (32), नंडला गांव के बिट्टू (42), सरस्वती नगर के कुड्डू गांव के गाड़ी चालक अनिल कुमार (28) पुत्र श्याम की भी मौत हो गई। गाड़ी में लिफ्ट लेने वाले उपतहसील सरस्वतीनगर के चौंरी गांव के मनोज (35) की भी हादसे में जान चली गई।

एचएनपी सर्विस

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

11 months ago
Advertisement