Advertising

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह

शिमला।  पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सोमवार को प्रदेश भर में जगह- जगह श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किए गए। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यहां रिज मैदान पर आयोजित समारोह में दिवंगत प्रधानमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी विकास के सपने को साकार किया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का हिमाचल प्रदेश के लोगों से विशेष लगाव और स्नेह था। वे हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते थे।

जय राम ठाकुर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान आरम्भ की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हिमाचल प्रदेश के लिए वरदान सिद्ध हुई है, क्योंकि इस योजना से राज्य के दूर-दराज के गांवों तक सड़क सुविधा सुनिश्चित हुई है।

Advertisement

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल और अन्य उपस्थित लोगों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पाजंलि अर्पित की।

 आबकारी एवं कर विभाग के अधिकारियों को टेबलेट, लेपटॉप बंटित आबंटितः राज्य आबकारी एवं कर विभाग के अधिकारियों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने 316 टैबलेट तथा 106 लैपटॉप की सुविधा प्रदान की है। अतिरिक्त मुख्य सचिव आबकारी एवं कर जेसी शर्मा ने बताया कि आज के सूचना एवं प्रौद्योगिकी के दौर में विभाग के जिला व इससे निचले स्तर के सभी अधिकारियों को लैपटॉप व टैबलेट प्रदान करना नितान्त आवश्यक हो गया था। उन्होंने आशा जताई कि यह सुविधा मिलने के बाद विभागीय कार्यप्रणाली में और सुधार आएगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि कई जिलों में टैबलेट व लैपटॉप वितरित हो चुके हैं, जबकि शेष स्थानों पर वितरण प्रक्रिया जारी है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य विभागीय अधिकारियों को आधुनिक सूचना एवं प्रौद्योगिकी तकनीक से सुसज्जित कर विभागीय कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाना है।

राज्य आबकारी एवं कर आयुक्त युनस ने सभी विभागीय कार्यालयों को निर्देश दिए हैं कि टैबलेट तथा लैपटॉप अधिकारियों को सौंपे जाने की रिपोर्ट तुरन्त आयुक्त कार्यालय शिमला को प्रेषित करें।

Advertisement
एचएनपी सर्विस

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

12 months ago
Advertisement