Advertising

‘नैतिक मूल्यों की ‘लक्ष्मण रेखा’ न लांघे मीडिया’

शिमला। इंडियन मीडिया सेंटर के शिमला में आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार में मीडिया की वर्तमान स्थिति पर गहन चिंतन मनन के बाद निष्कर्ष निकाला गया कि

Advertisement
बढ़ते बाजारीकरण के इस दौर में मीडिया जगत में स्व-नियमन और व्यावसायिक आचार संहिता की नितांत आवश्यकता है। प्रमुख वक्ताओं का कहना था कि मीडिया को नैतिक मूल्यों की ‘लक्ष्मण रेखा’ के दायरे में रहते हुए काम करना चाहिए तभी वह समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का सही ढंग से निर्वहन कर सकता है। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार में चर्चा का विषय था, ‘सामाजिक दायित्वों के प्रति उत्तरदायी मीडिया का निर्माण’। चर्चा में इंडियन मीडिया सेंटर के अध्यक्ष डा. चंदन मित्रा, निदेशक श्याम खोसला, माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के वाईस चांसलर प्रो. बीके कुठियाला, दैनिक ट्रिब्यून के पूर्व संपादक राधेश्याम, साधना न्यूज़ के पूर्व संपादक प्रो. एनके सिंह, पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक पीसी डोगरा, इंडियन मीडिया सेंटर के हिमाचल चैप्टर के अध्यक्ष पीसी लोहमी और महासचिव अर्चना फुल्ल आदि ने भाग लिया।
रविवार को सेमीनार के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि मीडिया को अपनी विश्वसनीयता को हर कीमत पर बनाए रखना चाहिए। पत्रकारिता में विश्वसनीयता का ह्रास नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया सहित जीवन के हर क्षेत्र में विश्वसनीयता का संकट चल रहा है। ऐसे में मीडिया का दायित्व बनता है कि वह अपनी निष्पक्ष एवं तथ्यपरक रिपोर्टिंग के माध्यम से लोगों में विश्वसनीयता को बरकरार रखे।
प्रो. धूमल ने कहा कि मीडिया को सकारात्मक पत्रकारिता पर विशेष ध्यान देना चाहिए और नीतियों एवं कार्यक्रमों को सही परिप्रेक्ष्य में प्रमुखता प्रदान करनी चाहिए ताकि लोगों को इनके प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वस्थ आलोचना अच्छी परम्परा है, लेकिन इसका दुरूपयोग नहीं होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रिंट, इलैक्ट्रॉनिक तथा मीडिया से जुड़े सभी संगठनों को समाज के प्रति और अधिक जवाबदेह बनाना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे देश में प्रेस की आजादी किसी वरदान से कम नहीं है। इस आजादी का उचित इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडियों के समाज के प्रति कुछ दायित्व भी हैं, जिनका निर्वहन करने के लिए मीडिया को निष्पक्ष एवं सच्चाई के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रेस की आजादी के साथ-साथ स्व-नियंत्रण का होना भी अनिवार्य है, जिसके लिए व्यावसायिक आचार संहिता एवं नैतिक मूल्यों का पालन किया जाना चाहिए। इसमें सरकार को केवल विशेष परिस्थितियों में ही जनहित में दखल देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया विभिन्न सामाजिक समस्याओं के समाधान में भी सहयोग दे रहा है। वर्तमान दौर में इंटरनेट एक नया मीडिया उभर कर सामने आया है। इससे विश्वभर में सूचनाओं के प्रवाह में न केवल तेजी आई है, बल्कि यह विचारों के आदान-प्रदान के एक सशक्त साधन के रूप में लोकप्रिय हो रहा है।
इंडियन मीडिया सेंटर के अध्यक्ष डा. चंदन मित्रा ने कहा कि मीडिया की समस्याओं एवं कठिनाइयों का सही समाधान सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए। उन्होंने मीडिया कर्मियों के लिए प्रशिक्षण तथा गुणात्मक रिपोर्टिंग पर बल देते हुए कहा कि नकारात्मक पत्रकारिता को प्रोत्साहन नहीं दिया जाना चाहिए। पत्रकारों को पत्रकारिता के व्यवसाय में नैतिक मूल्यों का पालन करना चाहिए।
इंडियन मीडिया सेंटर के निदेशक श्याम खोसला ने सही एवं तथ्यपरक रिपोर्टिंग पर बल देते हुए कहा कि प्रेस की आजादी तथा विचार व्यक्त करने के अधिकार की रक्षा की जानी चाहिए ताकि सही सूचनाओं एवं समाचार को लोगों तक पहुंचाया जा सके।
विधायक सुरेश भारद्वाज, हिमुडा के उपाध्यक्ष गणेश दत्त, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क बीडी शर्मा तथा अनेक वरिष्ठ मीडिया कर्मी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

हिम न्यूज़पोस्ट.कॉम

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

12 months ago
Advertisement