Advertising

कांग्रेस के घोटालों पर मोदी क्यों हैं मौन ?

दिल्ली की दीवारों पर केंद्र सरकार के खिलाफ एक पोस्टर लोगों का जबरदस्त तौर पर ध्यान खींच रहा है। पोस्टर में लिखा है- केंद्र सरकार कांग्रेस और सोनिया गांधी को क्यों बचा रही है? पोस्टर लगाने वालों का नाम पता नहीं है। दिल्ली में इस तरह के आरोप अरविन्द केजरीवाल ही लगाते रहे हैं। इसलिए इन पोस्टरों का संबंध आम आदमी पार्टी से ही माना जा रहा है।

Advertisement

वैसे यह भी सही है कि देश में पूर्व कांग्रेस सरकार के समय के घोटालों, इसमें चाहे राष्ट्रमंडल घोटाला हो, टू जी स्पेक्ट्रम घोटाला, कोयला घोटाला, अगस्ता घोटाला हो या फिर रावर्ट बढेरा प्रकरण, इनके अभियुक्त आज भी न केवल खुलेआम घूम रहे हैं बल्कि चोर मचाये शोर, चोरी व सीनाजोरी की तर्ज़ पर बेशर्मी भी दिखा रहे हैं। दो वर्ष का समय कम नहीं होता है,  इन दो वर्षों में यदि जांच पूरी कर दोषियों को सजा दिलाने की दिशा में कुछ भी हुआ होता तो जनता को भी लगता कि सरकार अपने वायदे के अनुरूप कुछ कर रही है। ऐसे में इस पोस्टर को आप गलत नहीं ठहरा सकते। आज जनता वास्तव में ही जानना चाह रही है कि असलियत क्या है? जिस तरह से पूर्व सरकार के भ्रष्टाचार के मामलों को महज बहसों, बयानबाजियों तक सीमित रखा जा रहा है, उससे जनता का धैर्य जवाब देता जा रहा है। ये पोस्टर भी उसी का नतीजा हैं।

लेखक, संजीव शर्मा दैनिक न्याय सेतु के संपादक एवं राजनीतिक टिप्पणीकार हैं।

बहुचर्चित अगस्ता हेलिकॉप्टर घोटाले को ही ले लीजिये, इस पर संसद में लेकर सड़क तक जबर्दस्त बहस छिड़ी हुई है। लेकिन गौर से देखने पर इस मामले केंद्र सरकार की ओर से मात्र बयानबाजियों से सियासी हिसाब चुकता करने की ही कवायद ज्यादा दिखती है, बजाए इसके कि असली दोषियों को बेनकाब किया जाता। एक विदेशी अदालत के फैसले में मौजूद सांकेतिक टिप्पणियों को आधार बनाकर सरकार विपक्ष पर टूट पड़ी है, लेकिन सख्ती से जांच आगे बढ़ाने से गुरेज किया जा रहा है।

Advertisement

इस मामले में हमारी खुफिया एजेंसी सीबीआई पिछले दो वर्षों से क्या कर रही है? कितने लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई या आरोप तय किए गए? कितनों पर अदालत में केस शुरू होने वाले हैं? जांच में देरी के क्या कारण हैं?  ये सारे विषय चर्चा में आने ही नहीं दिए जा रहे हैं। बहस राज्यसभा में क्यों कराई गई,  यह भी समझ से परे है, क्योंकि जो नेता निशाने पर हैं, उनमें से ज्यादातर लोकसभा में हैं। नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस ने भी सुप्रीमकोर्ट की निगरानी में तीन महीने के अंदर जांच पूरी कर अगले सत्र में रिपोर्ट पेश करने की चुनौती देकर सरकार पर प्रतिकार किया है।

अगर सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर वाकई गंभीर है तो उसको यह चुनौती स्वीकार करनी चाहिए। अगर उसे पक्का भरोसा है कि विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं ने रिश्वत ली है, तो वह जांच कर उन्हें सजा दिलाए। लेकिन ऐसा लगता नहीं है। संकेत तो यही हैं कि सरकार की रुचि कुछ करने से ज्यादा माहौल गर्माए रखने में ही है। चूंकि नरेंद्र मोदी की सरकार आई ही भ्रष्टाचार और कालाधन जैसे मुद्दों पर कुछ ठोस करने के वादों पर है। लिहाज़ा यही अवसर है कि वो संजीदगी से काम करते हुए देश को लूटने वालों को बेनकाब करे। अन्यथा ब्लैकमनी के मुद्दे पर बैकफुट में चल रही मोदी सरकार पर कहीं अगस्ता मामले में भी प्रश्नचिन्ह न लग जाये…।

Advertisement
एचएनपी सर्विस

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

12 months ago
Advertisement