Advertising

मनाली के नजारों ने ट्रेवल एजेंटों को किया निहाल

मनाली (कुल्लू)। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मनाली में पहली बार आयोजित किया गया मनाली ट्रेवल मार्ट (एमटीएम) काफी सुखद एहसास के साथ संपन्न हो गया। इसमें देश भर के लगभग पौने चार सौ ट्रेवल एजेंटों ने भाग लिया, जिन्होंने न केवल क्षेत्र में पर्यटक स्थलों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई बल्कि वहां का आनंद भी उठाया।

Advertisement

कुल्लू- मनाली के पर्यटन स्थलों की खूबसूरती ने ट्रेवल एजेंटों को निहाल कर दिया। सभी ने इनकी मुक्तकंठ से सराहना की और यहां पर्यटन विस्तार की संभावनाएं जगाईं। माना जा रहा है कि आने वाले समय में इस ट्रेवल मार्ट के काफी सकारात्मक नतीजे निकलेंगे। गत 19 नवंबर से शुरू हुए ट्रेवल मार्ट के चलते मनाली में खूब रौनक रही। हालांकि एमटीएम ने इसका आयोजन तीन दिन ही रखा गया था, लेकिन कार्यक्रम अधिक होने और ट्रेवल एजेंटों की दिलचस्पी ने इसे एक दिन और बढ़ा दिया।

मनाली के फन पार्क बाहंग में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खुली चर्चा की गई। ट्रेवल एजेंटों ने अपनी समस्याओं एवं आशंकाओं को भी सामने रखा और अनेक कीमती सुझाव भी प्रशासन को दिए। अधिकतर ट्रेवल एजेंटों ने सड़कों की हाल में सुधार लाने और हवाई सेवाएं नियमित करने पर बल दिया।

मनाली होटलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने भी उम्मीद जताई है कि इस आयोजन के शीघ्र ही सार्थक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि देश भर के ट्रेवल एजेंट यहां से काफी प्रभावित होकर वापस लौटे हैं। इससे निश्चित रूप से मनाली में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

एमटीएम टीम के सभी सदस्यों- मनाली एसोसिएशन के चीफ पैटर्न देवेंद्र नेगी, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, महासचिव मुकेश, सह सचिव अजय ठाकुर, कोषाध्यक्ष होतम राम और प्रेस सचिव मोहन बोकटपा का भी कहना है कि मनाली में पहली बार किया गया यह आयोजन काफी सफल रहा है। क्षेत्र के पर्यटन में इसके शीघ्र ही अच्छे परिणाम सामने आएंगे।

एचएनपी सर्विस

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

11 months ago
Advertisement