Warning: substr_count(): Empty substring in /home2/himnefg6/public_html/wp-content/plugins/ads-for-wp/output/functions.php on line 1274
दलित उत्पीड़न के विरोध में 30 को धरना प्रदर्शन - Himnewspost

Advertising

दलित उत्पीड़न के विरोध में 30 को धरना प्रदर्शन

शिमला। प्रदेश में दलितों पर लगातार बढ़ रहे हमलों और सरकारों की दलित विरोधी नीतियों के विरोध में ‘दलित शोषण मुक्ति मंच’ 30 जनवरी को राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करेगा। ये प्रदर्शन प्रदेश के सभी खंडों पर होंगे। यह जानकारी दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य समन्वयक ओम प्रकाश भारती ने एक प्रेस बयान में दी।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में कुल्लू जिला के बंजार में एक मेले के दौरान देवता के गुर के फूल उछालने पर जब फूल एक दलित युवक की गोद मे गिरा तो वहां उपस्थित तथाकथित उच्च जाति के लोगों ने उस युवक के साथ मारपीट की। हमलावरों का कहना था कि देवता के फूल का किसी दलित के हाथों में गिरना अशुभ संकेत है। विरोध करने पर लोगों ने दलित युवक के साथियों को भी पीटा।

प्रदेश भर में दलित संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, लेकिन प्रशासन ने कोई परवाह नहीं की।

दलित शोषण मुक्ति मंच के नेता ओम प्रकाश भारती ने आरोप लाया कि प्रदेश भर में ही देव समाज की आड़ में दलितों का घोर उत्पीड़न हो रहा है। उन्हें ना केवल सार्वजनिक रूप से जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर जलील किया जाता है, बल्कि मारपीट भी की जाती है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मध्यान्न भोजन में दलित शिक्षार्थियों एवं आंगनवाड़ियों के साथ भेदभाव के अनेक मामले सामने आए हैं। प्रशासन के संज्ञान में लाने पर भी ऐसे मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

उन्होंने कहा कि एक अन्य मामले में गत सितंबर माह में सिरमौर के शिलाई क्षेत्र में अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता केदार जिन्दान की गाड़ी के नीचे कुचल कर हत्या कर दी गयी थी। प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने उस समय मृतक केदार जिन्दान के परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा, उनकी, दोनों बेटियों को मुफ्त शिक्षा और पत्नी को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी, परंतु आज 4 महीने बीत जाने पर भी कोई वायदा पूरा नहीं किया गया।

इसी प्रकार पिछले दिनों चौपाल में भी रजत नामक व्यक्ति की जातिगत द्वेष से दवंगों ने हत्या कर दी। मृतक रजत की माता क्षेत्र की भाजपा महिला मोर्चा की नेता रही हैं, बावजूद इसके रजत के कातिलों पर संतोषजनक कार्रवाही नहीं की गई। लोगों में इससे भारी रोष है।

भारती ने आरोप लगाया कि प्रदेश में दलित उत्पीड़न पर एफआईआर को खत्म किया जा रहा है या उसे मुश्किल किया जा रहा ताकि ऐसे मामले बिना कार्रवाई के रफादफा किए जा सकें, लेकिन दलित समाज इसे अब और सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि दलितों के 30 जनवरी के धरना प्रदर्शन के बाद भी यदि सरकार ने अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ी तो राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ दिया जाएगा।

एचएनपी सर्विस

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

12 months ago
Advertisement