Advertising

‘कोटखाई प्रकरण’ में सीबीआई जांच के आदेश

शिमला। प्रदेश सरकार ने जनता के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए अंततः ‘कोटखाई प्रकरण’ में सीबीआई जांच के आदेश दे दिए। नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप और हत्या के खौफनाक मामले में जनता का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट लोगों ने शुक्रवार को ठियोग में उग्र प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया और पुलिस की गाड़ियों से तोड़फोड़ की। लोग मामले की सीबीआई जांच की मांग पर अड़े थे। 

Advertisement

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शुक्रवार को जैसे ही कुल्लू दौरे से लौटे और स्थिति का जायजा लिया, उन्होंने तुरंत मामले की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए। मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद ही आंदोलनकारियों का गुस्सा शांत हुआ। आंदोलनकारियों का आरोप था कि इस मामले में पुलिस प्रभावशाली अपराधियों को बचा रही है और मात्र खानापूर्ति के लिए आम लोगों को पकड़ा गया है।

पुलिस महानिदेशक सोमेश गोयल और आईजी जहूर एच जैदी ने वीरवार को मीडिया के समक्ष खुलासा किया था कि ‘कोटखाई प्रकरण’ में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो कोटखाई के, दो उत्तराखंड के और दो नेपाली मजदूर शामिल हैं। आंदोलनकारियों ने उसी समय पुलिस की इस जांच को सिरे से नकार दिया और सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। 

जनता के आक्रोश को उस समय और बल मिला जब मृतक छात्रा के माता- पिता ने भी कह दिया कि, “इस मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी संलिप्तता पर हमें संदेह है। हम इस जांच से संतुष्ट नहीं है। पुलिस मामले को दबा रही है।” इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया में पुलिस की थ्यूरी पर ढेरों सवाल दागने शुरू किए और जांच को खारिज किया।

शुक्रवार को लोगों ने ठियोग भी भारी रोष प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय मार्ग पर घंटों जाम लगाया। इस दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की तीखी झड़पें भी हुईं। क्रुद्ध भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और उसकी गाड़ियों से तोड़फोड़ भी की। 

माना जा रहा है कि इस कांड में पुलिस की जांच अभी आरंभिक अवस्था में ही थी तथा पुलिस ने मात्र जनता के आक्रोश को शांत करने के लिए जल्दबाजी में अपना फैसला सुना दिया। पुलिस आने वाले समय में किसी ठोस नतीजे पर पहुंच सकती थी, लेकिन अब यह मौका उसके हाथ से निकल गया है। अब उसे यह मामला सीबीआई को सौंपना पड़ेगा।

एचएनपी सर्विस

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

11 months ago
Advertisement