Advertising

Categories: मनोरंजन

एक्टिंग सीखी जा सकती है, कॉमेडी नहीं- भारती

बद्दी। ‘लाफ्टर इज द बेस्ट मेडिसिन’ और कॉमेडियन यह काम करके आधा डाक्टर बन गए हैं। आज की भागदौड़ व तनाव भरी जिंदगी में लोगों को हंसाना बड़ी

Advertisement
चुनौती है और यदि लोगों को इस तनाव भरी जिंदगी में थोड़ा सा हंसा लिया जाए तो कामेडी कलाकार की मेहनत सफल हो जाती है। यह बात मशहूर कामेडियन एवं सोनी टीवी पर कॉमेडी सर्कस में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकीं भारती सिंह ने कहे। भारती नालागढ़ के ऐतिहासिक फोर्ट रिजोर्ट में पंजाबी फिल्म ‘मुंडेयां तों बच के रहीं’ की शूटिंग के लिए आई हैं। स्टार वन पर लाफ्टर चैलेंज सीजन फोर की विनर भारती ने उसके बाद कामेडी सर्कस के कई सीजन किए हैं, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कॉमेडी सर्कस में लल्ली के किरदार से ख्याति पा चुकी कॉमेडियन भारती सिंह की पहली पंजाबी फिल्म जट ज्यूलियट-2 आई, जिसमें उन्होंने अपनी अदाकारी के जलवे बिखरे हैं। वह बचपन से ही शरारती रही हैं और अपने तीन भाई बहनों में वह सबसे नॉटी थीं। वे तीरदांजी, आर्चरी आदि में गोल्ड मेडल तक जीत चुकी हैं।

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि टीवी में आने का उनका पहले कोई ईरादा नहीं था, लेकिन अपने मजाकिया स्वभाव के चलते कालेज के दिनों से ही शोज करती रहीं और बाद में टीवी पर आईं। मशहूर कामेडियन सुदेश लहरी, कपिल शर्मा व राजीव ठाकुर को अपना गुरू मानने वाली भारती ने कहा कि इन कलाकारों से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है और उनके जैसा मुकाम पाने के लिए अभी बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि लल्ली का एक बार किरदार निभाया तो मशहूर नवजोत सिंह सिद्धू ने इस किरदार को सराहना दी और लोगों की मांग पर एपिसोड में इसकी डिमांड बढ़ती गई। उन्होंने कहा कि उन्हें भारती कम आज लल्ली के नाम से लोग ज्यादा जानते हैं।

भारती सिंह से उनके ड्रीम ब्वॉय के बारे में पूछे गए सवाल में उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि शादी भी करनी है, बच्चे भी पैदा करने हैं, लेकिन उससे पहले बहुत कुछ करना है, जिसके दम पर वह अपने परिवार का पालन पालन कर सके। अपने भविष्य के प्लान के बारे में भारती ने कहा कि अभी उन्हें बहुत मेहनत करनी है और वह अपने शरीर को कम नहीं करेगी, अपितु अपना वजन बढ़ाएंगी। उन्होंने कहा कि पहले की कामेडी और आज की कामेडी में बहुत फर्क आया है। उन्होंने कहा कि एक्टिंग सीखी जा सकती है, लेकिन कॉमेडी नहीं, क्योंकि कॉमेडी लाईव होती है, जिसके चलते मौके पर ही लोगों को हंसाना आसान बात नहीं है। उन्होंने कहा कि आज कामेडियनों की मांग बढ़ गई है और मंच पर अक्सर कामेडियन को आराम देने के लिए अन्य आईटम पेश की जाती हैं। उन्होंने कहा कि आज हर कोई हीरो, डाक्टर, इंजीनियर आदि बनना चाहता है, लेकिन कोई कामेडियन नहीं बनना चाहते हैं, लेकिन पिछले जमाने से लेकर आज तक हर जगह कामेडियनों ने शोहरत ही पाई है।

एच. आनंद शर्मा

H. Anand Sharma is active in journalism since 1988. During this period he worked in AIR Shimla, daily Punjab Kesari, Dainik Divya Himachal, daily Amar Ujala and a fortnightly magazine Janpaksh mail in various positions in field and desk. Since September 2011, he is operating himnewspost.com a news portal from Shimla (HP).

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

12 months ago
Advertisement