Advertising

लाहुली आलू के 5000 बोरे सड़े, 30 लाख की चपत

कुल्लू। लाहौल पोटेटो सोसाइटी (एलपीएस) की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं। पतलीकूहल के निकट बड़ाग्रां विहाल में स्टोर किए लाहुली आलू के करीब पांच हजार बोरे

Advertisement
रखे-रखे ही सड़ गए। लाहौल के किसानों की खून-पसीने से सींची फसल के यूं बर्बाद होने से करीब 30 लाख रुपये की चपत लगने का अनुमान है। सोसायटी को कुछ फर्मों ने पिछले साल बेचे गए आलू की अदायगी भी अभी तक नहीं की है और इस बार फिर से उसे लाखों रुपये की चपत लग गई। उत्तम श्रेणी का यह आलू बीज के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

सोसायटी की ओर से कहा जा रहा है कि ग्राहक नहीं मिलने के कारण आलू नहीं बेचे जा सके और वे रखे-रखे सड़ गए। उधर ग्रामीणों का कहना है कि यह सब सोसायटी प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुआ है। यदि समय पर आलू बेच दिया जाता तो इस स्थिति से बचा जा सकता था। स्थानीय वासियों- सुरेश, रामलाल और कमलेश का कहना है कि लाहुली आलू को ग्राहक नहीं मिले, यह बात हजम नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि निजी फर्में इसी लाहुली आलू के बल पर करोड़ों रुपये कमा रही हैं। यदि सोसायटी इसे समय रहते बेचने का प्रबंध करती तो आलू सडऩे की नौबत नहीं आती।
सोसाइटी के चेयरमैन चेतन आजाद फुंचोंग ने कहा कि ग्राहक नहीं मिलने के कारण आलू को बेचा नहीं जा सका। अंदर से ड्राई होने के कारण यह आलू सब्जी के लिए भी इस्तेमाल नहीं हो रहा। लिहाजा वे अपनी आंखों के सामने आलू को बर्बाद होते देखने को मजबूर हो गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में मदद के लिए वे मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के पास भी गए थे, लेकिन सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली।
आलू की सड़ांध पर ग्रामीण परेशान
बड़ाग्रां विहाल में आलू की पांच हजार बोरियां सडऩे से क्षेत्र में असह्य दुर्गंध फैल गई है। गत दिवस स्थानीय पंचायत प्रधान चेतराम नेगी की अगुवाई में ग्रामीणों ने लाहौल पोटेटो सोसाइटी के खिलाफ नारेबाजी कर मांग की कि यहां से इस आलू को हटाया जाए ताकि लोगों को सड़ांध से निजात मिल सके। प्रधान ने बताया कि सोसायटी प्रबंधन को कई बार आलू को यहां से हटाने के लिए कहा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी की कि यदि जल्द ही इस दिशा में कदम नहीं उठाए तो गांव वाले सड़कों पर उतर कर आंदोलन छेड़ देंगे। सोसायटी के चेयरमैन चेतन आजाद फुंचोंग ने उन्हें आश्वासन दिया है कि कृषि विभाग से मुआयना करवाने के बाद आलू को हटा दिया जाएगा।

हिम न्यूज़पोस्ट.कॉम

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

11 months ago
Advertisement