Warning: substr_count(): Empty substring in /home2/himnefg6/public_html/wp-content/plugins/ads-for-wp/output/functions.php on line 1274
'जनता दे रही सरकार को 90,000 करोड़ की सब्सिडी' - Himnewspost

Advertising

Categories: राजनीति

‘जनता दे रही सरकार को 90,000 करोड़ की सब्सिडी’

शिमला। माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य एवं सांसद सीताराम येचुरी ने कहा है कि केंद्र सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर सब्सिडी दिए जाने का ढिंढोरा पीट कर पेट्रोल की कीमत में की गई भारी वृद्धि को जायज ठहराने का प्रयास कर रही है, लेकिन वास्तव में हकीकत इससे विपरीत है। उन्होंने कहा कि सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर 40,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दे रही है, लेकिन दूसरी तरफ 1.30 लाख हजार करोड़ रुपये का कर भी तो वसूल रही है। इस प्रकार सरकार जनता को नहीं, बल्कि वास्तव में जनता सरकार को 90, 000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दे रही है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमत में एकमुश्त साढ़े सात रुपये प्रति लीटर की वृद्धि दुर्भाग्यपूर्ण है और यह आम जनता पर कठोर आघात है। माकपा नेता वीरवार को शिमला नगर निगम के चुनाव में पार्टी के प्रचार के लिए यहां सब्जी मंडी में आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
सीताराम येचुरी ने उम्मीद जताई कि नगर निगम के चुनाव में पार्टी की शानदार जीत होगी और माकपा को इसे एक ‘मॉडल नगर निगम’ के रूप में विकसित करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि माकपा राज करने नहीं, बल्कि सेवा करने में विश्वास करती है। चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद माकपा नेताओं को आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि देश में किसी भी नगर निगम को विकास कार्यों के लिए आय के साधनों एवं संसाधनों की कोई कमी नहीं है। केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं को ही यदि ईमानदारी से अमल में लाया जाए तो उससे काफी कुछ बदला जा सकता है। केंद्र के विभिन्न विभागों को प्रस्ताव भेज कर विकास कार्यों के लिए पर्याप्त धन हासिल किया जा सकता है और ऐसे मामलों में सरकारें किसी के साथ भेदभाव नहीं कर सकतीं।
माकपा नेता ने कहा कि देश में नवउदारवादी नीतियों की पोषक सरकारों से त्रस्त आम जनता नए विकल्प की तलाश में जुट गई है और जनता यह भी महसूस कर रही है कि यह विकल्प मात्र लाल झंडा ही है। उन्होंने कहा कि शिमला नगर निगम के चुनाव को भी इसी परिपेक्ष्य में देखा जाना चाहिए। इस चुनाव के देश भर में दूरगामी परिणाम सामने आएंगे।
इस अवसर पर माकपा के राज्य सचिव राकेश सिंघा, नगर निगम चुनाव में महापौर पद के प्रत्याशी संजय चौहान और उपमहापौर पद के प्रत्याशी टिकेंद्र पंवर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए और आम जनता से चुनाव में सहयोग की अपील की।

हिम न्यूज़पोस्ट.कॉम

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

11 months ago
Advertisement