Advertising

जोगिंद्रनगर में बस दुर्घटना, 12 की मौत

मंडी। जोगिंद्रनगर में छानग के पास गलू में एचआरटीसी की धर्मशाला से रिकांगपिओ जा रही बस के गहरी खाई में गिर जाने से 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 के लगभग लोग घायल हैं। मृतकों में बस चालक किशन चंद सहित एक पांच वर्षीय बच्ची भी शामिल है। यह दुखद हादसा शनिवार रात करीब साढे़ आठ बजे हुआ।

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को जोगिंद्रनगर अस्पताल पहुंचाया। चालक सहित पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी, जबकि सात अन्यों ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ा। हादसे के बाद जोगिंद्रनगर अस्पताल में अफरातफरी मच गई। अस्पताल के ऑफ ड्यूटी चिकित्सकों को बुलाने के अतिरिक्त निजी अस्पताल के डाक्टरों को भी घायलों को बचाने के लिए बुलाया गया। अनेक घायलों को टांडा व क्षेत्रीय अस्पताल मंडी रैफर किया गया है। इसके लिए पपरोला और पालमपुर से एंबुलेंस बुलाई गईं।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस (एचपी 25- 2251) धर्मशाला से रिकांगपिओ के लिए रवाना हुई थी, लेकिन जोगिंद्रनगर से लगभग सात किलोमीटर पहले छानग मोड पर एक टूरिस्ट बस को पास देने के चक्कर में खाई में जा गिरी। चार पलटे खाने के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि ड्राइवर किशन चंद को बड़ी मुश्किल से बस से बाहर निकाला जा सका।

घायलों के अनुसार बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी। शनिवार का दिन होने के कारण बस में काफी संख्या में लोग सवार थे। घटना स्थल पर अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में भी बहुत परेशानी हुई। लोगों ने घायलों को डंडों, रस्सी और चादरों के सहारे सड़क तक पहुंचाया और वहां से उन्हें वाहनों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया।

बचाव कार्य से लौटने के बाद माकपा नेता कुशाल भारद्वाज ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया- “अभी-अभी 5 मिनट पहले ही अस्पताल से वापस लौटा हूं। भूख बिल्कुल गायब है, नींद आज आयेगी ही नहीं। बस हादसे के शिकार घायलों के अलावा 12 मृतकों में से 8 को स्वयं स्ट्रेचर में उठाकर शव- गृह तक पहुंचाया। बहुत ही दर्दनाक व भयावह मंजर था। संतोष इस बात है कि जोगिन्दर नगर के लोग सचमुच में महान हैंI  तुरंत ही सैंकड़ों लोग घायलों की सहायता को लिए उमड़ पड़े।”

एचएनपी सर्विस

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

11 months ago
Advertisement