Advertising

हिमाचल प्रदेश शीघ्र बनेगा कोरोना मुक्त राज्यः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां उपायुक्तों
Advertisement
, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करते हुए राज्य के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि देश के अन्य हिस्सों से प्रदेश में आने वाले लोग होम क्वारंटीन के दौरान क्वारंटीन मानदंडों का पालन करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के सक्रिय सहयोग और प्रदेश सरकार के सामूहिक प्रयासों के कारण, हिमाचल प्रदेश जल्द ही कोरोना मुक्त राज्य बन जाएगा। इसलिए प्रदेश में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी होगी कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके गाँव/वार्ड में प्रवेश करने वाले लोग होम क्वारंटीन का सख्ती से पालन करें।

जय राम ठाकुर ने कहा कि विशेष रूप से रैड या आॅरेंज जोन से आने वाले लोग होम क्वारंटीन का पालने करते हुए अपने घर के लोगों के साथ भी सामाजिक दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि देश के अन्य हिस्सों में फंसे राज्य के लोगों को हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यह उनकी नैतिक जिम्मेवारी है कि वे राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें और होम क्वारंटीन के दौरान पूरी तरह सहयोग करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्राई-सिटी क्षेत्र में फंसे 1314 लोगों को 51 बसों में वापस प्रदेश में लाया गया, जिनमें कांगड़ा जिले के 609, हमीरपुर जिले के 335, ऊना जिले के 132 और चंबा जिले के 238 लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश  के लोगों को राज्य में वापस लाने के लिए यह सबसे बड़ा अभियान था। उन्होंने कहा कि ट्राई-सिटी में फंसे अन्य जिलों के और लोगों को भी कल वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सभी की किसी भी आईएलआई के लक्षणों की चिकित्सा जांच की जाएगी और उसके उपरान्त ही होम क्वारंटीन में रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष रूप से ग्रीन जोन में आर्थिक गतिविधियां शुरू की गई हैं और आवश्यक वस्तुओं तथा कृषि उपकरणों की सुचारू आवाजाही पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कफ्र्यू  के दौरान दुकानों को कुछ शर्तों के साथ

खोलने की अनुमति दी गई है, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि प्रभावी सामाजिक दूरी बनी रहे और सभी फेस मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करे।

मुख्य सचिव अनिल खाची ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को उनकी यात्रा के सम्पूर्ण ब्यौरे के उपरान्त घर जाने की अनुमति दी जाएगी, जहां उन्हें होम क्वारंटीन पर रखा जाएगा।

पुलिस महानिदेशक एस.आर. मरड़ी, अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार और आर.डी. धीमान, प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू ने कहा कि कफ्र्यू में छूट के दौरान शराब की दुकानें खुली रहेंगी परन्तु बार और अहाते बंद रहेंगे।

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग जे.सी. शर्मा और सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क रजनीश भी बैठक में उपस्थित थे।

एचएनपी सर्विस

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

12 months ago
Advertisement