Advertising

अदालत का हथौड़ाः कसोल के 44 होटल होंगे बंद

कुल्लू। हिमाचल हाईकोर्ट ने कुल्लू के कसोल में चल रहे 44 होटलों को बंद करने के आदेश दिए हैं। ये होटल वन भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए हैं। इनके बिजली व पानी के क्नैक्शन तुरंत प्रभाव से काट दिए जाएंगे। अदालत ने कुल्लू के उपायुक्त को यह कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक की भी मदद लेने को कहा है।

Advertisement

हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ ने कसोल में हुए अन्य अवैध निर्माणों को भी तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। अदालत ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कसोल गांव में कानून के विपरीत कार्य कर रहे किसी भी संस्थान को चलाने की अनुमति न दी जाए। इस मामले में सुनवाई अब 11 जनवरी को होगी। एक जांच रिपोर्ट के अनुसार कसोल में चल रहे कुल 60 में से 44 होटलों को पर्यटन विभाग की ओर से भी कोई अनुमति नहीं मिली हुई है।

1700 होटलों की जांचः उधर, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने कुल्लू व मनाली में 1700 से अधिक होटलों, लॉज और ठहरने के स्थानों की जांच के लिए वीरवार को एक समिति का गठन किया है। एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार के नेतृत्व वाली इस कमेटी में प्रदेश के पर्यटन विभाग सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शिमला स्थित इंस्टीच्यूट ऑफ हिमालयन स्टडीज के वैज्ञानिकों को शामिल किया गया है। यह समिति जांच करेगी कि इन क्षेत्रों में होटल व लॉज सही मानकों पर चल रहे हैं या नहीं।

जानकारों के अनुसार कुल्लू व मनाली में 500 से अधिक होटल व लॉज तय मानकों की अवहेलना करते हुए चल रहे हैं। इनमें कुछ राजनेताओं और अन्य प्रभावशाली लोगों के होटल भी शामिल है। बड़ी संख्या में होटल सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए हैं।

एचएनपी सर्विस

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

11 months ago
Advertisement