Advertising

सेब सड़ेंगे बागीचों में, टमाटर सड़ रहे खेतों में

कुल्लू। कुल्लू की मंडियों में सेब ही नहीं बेमौसमी सब्जियों के दामों में भी भारी गिरावट आई है, जिससे किसानों- बागवानों में भारी मायूसी है। किसानों का बढ़िया किस्म का टमाटर भी मुश्किल से पांच रुपये किलो बिक रहा है। मार्किट की हालत को देखते हुए बागवानों ने जहां गोल्डन, रेड गोल्डन आदि किस्मों का सेब तोड़ना ही बंद कर दिया है, वहीं टमाटर भी अब खेतों में ही सड़ रहा है।

Advertisement
 

उच्च गुणवत्ता के रॉयल सेब के दाम गिरने के बाद बागवानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। जब रॉयल को ही सही दाम नहीं मिल रहे तो गोल्डन, रेड गोल्डन सहित अन्य किस्मों की क्या बिसात। बागवान इन किस्मों को तोड़ने का जोखिम ही मोल नहीं ले पा रहे। जानकारों के अनुसार यदि यह सेब बागीचों में ही गल सड़ जाता है तो इससे पौधों में कई तरह की बीमारियां फैलने का भी खतरा है।  

कुल्लू घाटी के बागवान सुरेश कुमार, चमन लाल ठाकुर, दिनेश, राजेश ठाकुर, बलवीर सिंह और नानक चंद ने कहा कि यह पहला मौका जब सेब सीजन के चरम पर होने के बीच ही ऐसी स्थिति बनी है। सेब सीजन के आखिरी दौर में अक्सर दाम गिर जाते हैं, लेकिन इस बार तो लगातार सेब के दाम गिरे हैं। छोटा सेब 25 से 30 रुपये किलो प्रति किलो तक बिक रहा है।

Advertisement

कुल्लू सदर फल एवं सब्जी उत्पादक संगठन के महासचिव सुनील राणा का कहना है कि इस बार बागवानों को भारी निराशा हाथ लगी है। सेब सीजन में ही बागवान अपने साल भर का खर्चा निकालते हैं। बागवानों को सेब के बेहतर दाम मिले, इसके लिए कोई ठोस नीति बननी चाहिए।

कौड़ियों के भाव बिक रहा टमाटरः कुल्लू जिले की सब्जी मंडियों में टमाटर भी इन दिनों कौड़ियों के भाव बिक रहा है। लाल सुर्ख टमाटर भी मात्र पांच रुपये किलो तक बिक रहा है। किसानों की टमाटर पर मेहनत भी नहीं निकल पा रही है।

इस साल टमाटर सीजन की शुरूआत से ही किसानों को फसल का अच्छा भाव नहीं मिल पाया है। शुरूआत में टमाटर मात्र 10 से 12 रुपये प्रति किलो बिकता रहा, लेकिन अब सीजन के रफ्तार पकड़ते ही इसके दाम धड़ाम हो गए।

Advertisement

घाटी में जुलाई और अगस्त माह में टमाटर का सीजन यौवन पर रहता है। इस वर्ष जुलाई में टमाटर 12 रुपये प्रति किलो तक बिका, लेकिन अगस्त में पांच रुपये में सिमटकर रह गया। ऐसे में किसानों को मेहनताना और भाड़ा निकालना भी मुश्किल हो गया है। नतीजतन किसान टमाटर को खेतों में ही छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।

कुल्लू और स्नोअर वैली आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष खुशाल ठाकुर का कहना है कि महाराष्ट्र के टमाटर ने सब्जी मंडियों में दस्तक दे दी है। इसी वजह से दामों में लगातार गिरावट आ रही है।

Advertisement
एचएनपी सर्विस

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

11 months ago
Advertisement