Advertising

HRTC कर्मियों का सरकार को 7 मई का अल्टीमेटम

शिमला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के चालकों- परिचालकों की हालत सचमुच दयनीय है। न रात्रि भत्ते का भुगतान हो रहा है, न बकाया एरियर मिला है, न संशोधत वेतनमान की किस्त मिली और अब तो वेतन के लिए भी तरसना पड़ रहा है। परिवहन कर्मी दिन रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन सरकार और प्रबंधन घाटे की बात कह कर पल्ला झाड़ रहे हैं।

Advertisement

एचआरटीसी चालक-परिचालक ऑपरेशनल स्टाफ यूनियन ने मंगलवार को अपनी मांगों के संबंध में ढली कार्यशाला के बाहर आयोजित गेट मीटिंग में सर्वसम्मति से फैसला लेकर सरकार को मांगें मानने के लिए 7 मई तक का अल्टीमेटम दिया है और चेतावनी दी है कि मांगें नहीं मानने पर उसके बाद वे बसों की रात्रि सेवाएं ठप्प पर देंगे।

एचआरटीसी की बसें प्रदेश भर में करीब 1,200 रात्रि रूटों पर चलती हैं। इनमें प्रमुखतः पड़ोसी राज्यों- पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और जम्मू के लिए हैं। 7 मई के बाद इन रूटों पर बसों का संचालन बंद हो सकता है।

यूनियन के अध्यक्ष मेहर चंद कश्यप ने मीटिंग के बाद मीडिया को बताया कि निगम के 11,000 चालकों- परिचालकों को पिछले 42 माह से रात्रि भत्ते का भुगतान नहीं हुआ है और इस माह तो 11 तारीख बीतने तक भी वेतन नहीं मिला है। कर्मचारियों को बहुत दयनीय स्थिति में जीवन यापन करना पड़ रहा है।

Advertisement

यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष प्रेम सिंह ठाकुर ने बताया कि रात्रि भत्ते के अलावा ओवर टाइम का भुगतान भी लंबित है। कर्मियों को संशोधित वेतनमान का न तो एरियर मिला, न ही संशोधित वेतनमान की पहली किस्त जारी हुई है। कर्मचारियों के ये सारे वित्तीय लाभ प्रबंधन ने रोक रखे हैं। बार-बार आग्रह के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। इसी कारण यूनियन को मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन घाटे का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेता है, जबकि हकीकत यह है कि कर्मचारी दिन- रात मेहनत कर रहे हैं और घाटे का कारण प्रशासनिक कुप्रबंधन है।

गेट मीडिंग के दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर लोकल यूनिट के अध्यक्ष शेष राम, प्रधान मनोज कुमार, सचिव शशिकांत सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

Advertisement
एचएनपी सर्विस

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

11 months ago
Advertisement