Advertising

हिमाचल प्रदेश

मां-बेटी को बंधक बनाकर घर में लूटपाट

ऊना। ऊना जिला के चंडीगढ़- धर्मशाला राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर पड़ते गांव बहड़ाला में शनिवार देर रात चार नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुस कर लूटपाट की। लुटेरे खुद को पुलिस कर्मचारी बताकर घर में घुसे। फिर उन्होंने घर में मां- बेटी को बंधक बनाकर अलमारियों को खंगाला और उसमें से करीब आठ तोले सोने के आभूषण और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार बहडाला कस्बे की नीलम कुमारी पत्नी स्व. रमेश चंद अपनी बेटी स्नेहा के साथ मकान में अकेली रहती है। उसके पति एचआरटीसी में थे, जिनकी मौत हो चुकी है। परिवार में इनके अलावा कोई सदस्य नहीं है।

पीड़िता नीलम ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि देर रात 4 नकाबपोश लोगों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलने पर चारों खुद को पुलिस कर्मचारी बताते हुए जबरन अंदर घुस आए। नकाबपोशों ने कहा कि आप नशे का कारोबार करते हैं। इसलिए आपके घर की तलाशी लेनी है। नीलम ने जब उन्हें पहचान पत्र दिखाने को कहा  तो उन्होंने गुस्से में आकर उसके कानों के झुमके भी उतरवा लिए।

महिला ने बताया कि अज्ञात लुटेरों ने घर में घुसते ही तोड़फोड़ भी की। अलमारियां खोलकर सारा सामान इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया। घर में बनाए मंदिर की भी तलाशी ली और वहां से भी कीमती सामान तलाश्ते रहे। लुटेरे उसके घर से दो सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन, एक सोने का सेट समेत करीब 7 से 8 तोला सोना और अन्य कीमती सामान लेने के बाद दोनों महिलाओं को घर के एक कमरे में बंद करके फरार हो गए।

Advertisement

लुटेरे इतने पेशेवर थे कि सीसीटीवी की डीवीडी भी निकाल कर ले गए। बाद में मां-बेटी ने जोर-जोर आवाजें लगाकर अपने पड़ोसियों को बुलाया और दरवाजा खुलवाया और ऊना पुलिस को इसकी सूचना दी।  

सूचना मिलने के बाद ऊना पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने घर में दोनों महिलाओं को बंधक बनाकर की गई चोरी का बारीकी से निरीक्षण किया। हालांकि पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, लेकिन उसकी डीवीडी गायब होने के कारण किसी तरह का डाटा नहीं मिल पाया।

एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लुचेरों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा हैं ताकि लुटेरों के बारे में कोई सुराग मिल सके।

उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा नकाबपोशों के वेश के बारे में जो जानकारी दी है उसका स्कैच तैयार करवाकर पुलिस थानों व चौकियों में भेजा जाएगा। इस संबंध में नंगल पुलिस थाना समेत अन्य समीपवर्ती पुलिस थानों से संपर्क करके भी इस तरह की वारदातों को लेकर जानकारी ली जाएगी। लूटपाट की इस वारदात के बाद से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ हैं।

Advertisement
एचएनपी सर्विस

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

11 months ago
Advertisement