Advertising

‘वीरभद्र सिंह के खिलाफ सारे षड्यंत्र फेल’

शिमला।

Advertisement
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ विपक्ष का कोई भी षड्यंत्र कामयाब नहीं होगा। प्रदेश में कांग्रेस सरकार ना केवल अपना कार्यकाल पूरा करेगी, बल्कि वर्ष 2017 के चुनाव में निश्चित रूप से रिपीट भी होगी। उद्योगमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने यह बात बुधवार को प्रेस क्लब ऑफ शिमला के मीट दी प्रेस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह सातवीं बार मुख्यमंत्री बन सकते हैं।

शिमला प्रेस क्लब के लिए एक करोड़ः मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रेस क्लब ऑफ शिमला के प्रस्तावित नए भवन के लिए प्रदेश सरकार ने एक करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसके लिए भूमि की तलाश की जा रही है। पत्रकारों की मांग पर उन्होंने क्लब में और सुविधाएं जुटाने के लिए सरकार 5 लाख रुपये देने का आश्वासन दिया। उन्होंने क्लब को अपनी ऐच्छिक निधि से 51 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।

बीबीएन में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 100 करोड़ः उद्योगमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश में उद्योगों के लिए आधारभूत ढांचे में और सुधार पर जोर दे रही हैं। राज्य के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बद्दी- बरोटीवाला- नलागढ़ (बीबीएन) में इस मद में 100 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके तहत जगह –जगह पर भव्य रेन शेल्टर, आधुनिक शौचालय, पॉथ और चौक आदि बनाए जा रहे हैं। इसके लिए टैंडर हो चुके हैं तथा शीघ्र ही कार्य भी शुरू हो जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण’  द्वारा 12,571.83 करोड़ रुपये की 247 परियोजनाओं को स्वीकृत किया गया है। इसमें अनेक बड़े औद्यगिक घराने भी शामिल हैं। राज्य में शीघ्र ही इन्वेस्टमेंट ब्यूरो की स्थापना भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि बद्दी में पहली बार इन्वेस्टर मीट कराने की भी सरकार की योजना है ताकि उद्योगपतियों को यहां उपलब्ध सारी सुविधाओं से प्रत्यक्ष रुप से अवगत कराया जा सके।  

फार्मा उद्योग के खिलाफ साजिशः मुकेश अगिन्होत्री ने आशंका जताई कि हिमाचल प्रदेश के उभरते फार्मा उद्योग को बदनाम करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साजिश हो रही है। कुछ ताकतें फार्मा के क्षेत्र में हिमाचल के रुतवे को समाप्त करना चाहती हैं। इसका अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि देश में दवाइयों के कुल 40 हजार सेंपलों में से 27 हजार सेंपल अकेले हिमाचल प्रदेश से लिए गए। इनमें कुछ सेंपल फेल हो जाने पर इसका बहुत अधिक प्रचार किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार फार्मा क्षेत्र में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करेगी।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक तथा हि.प्र. पर्यटन विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक  दिनेश मल्होत्रा, उद्योग विभाग के निदेशक अमित कश्यप और राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक एस.एस. गुलेरिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

एचएनपी सर्विस

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

11 months ago
Advertisement