Advertising

चीन की सीमा से सटे गांवों में आवश्यक वस्तुएं तीन गुणा महंगी

धारचूला (पिथौरागढ़)। सरकारी उपेक्षा के चलते चीन की सीमा के साथ लगते दारमा, कुटी, व्यास घाटी आदि क्षेत्रों में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहां तक गैस का एक सिलेंडर अढ़ाई से तीन हजार रुपये में पड़ता है। यही स्थिति अन्य आवश्यक वस्तुओं की भी है।

Advertisement

सबसे हैरानी वाली बात तो यह है कि चीन से सटे इन संवेदनशील क्षेत्रों में प्रशासन की उपस्थिति ना के बराबर है। महीनों तक सड़कें बंद पड़ी रहती हैं। लोगों को दूरस्थ इलाकों के लिए सिलेंडर एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं टैक्सियों के जरिये पहुंचानी पड़ती है। भाड़ा इतना अधिक होता है कि करीब 900 रुपये का सिलेंडर गांव तक पहुंचते- पहुंचते तीन गुना कीमत का हो जाता है। कहीं- कहीं तो यह तीन हजार रुपये तक में पड़ जाता है। 

लोगों को धारचूला से सीमावर्ती गांवों तक रसोई गैस सिलेंडर पहुंचाने के लिए एक यात्री के बराबर किराया देना पड़ रहा है। चीन सीमा पर अंतिम गांव कुटी, धारचूला से 120 किलो मीटर दूर है। धारचूला से कुटी तक का यात्री किराया 1200 रुपये है। इतना ही भाड़ा सिलेंडर का देना होता है। धारचूला से 80 किमी दूर गुंजी के लिए सिलेंडर के 800 रुपये तो दारमा के लिए सिलेंडर ले जाने के लिए 600 रुपये चुकाने पड़ते हैं। कई जगह सड़क बंद होने के कारण मजदूर लगाकर सिलेंडर ले जाना पड़ता है।

Advertisement

तवाघाट- सोबला सड़क 70 दिनों से बंद है। चौंदास घाटी के रोतो निवासी बृजेश होतियाल और सोसा निवासी कवींद्र ह्यांकी बताते हैं कि तवाघाट से कंज्योति तक 10 किमी का भाड़ा लगाकर चौदास घाटी के 14 गांवों में गैस सिलिंडर लगभग 2500 रुपये में मिल रहा है। कुटी के कुंवर सिंह कुटियाल और गुलाब सिंह कुटियाल ने बताया कि धारचूला- कुटी सड़क बंद होने से व्यास घाटी के सात गांवों में गैस सिलिंडर 2000 से 3000 रुपये तक में पहुंच रहा है।

खुमती पंचायत के प्रधान गोपाल सिंह ने बताया कि जड़बूंगा, अम्ल्यानी, सेकली, मल्ला धूरा, तल्ला मल्ला खुमती, भूरभुरिया, कटोजिया तोक में सिलिंडर का भाड़ा 300 रुपये अतिरिक्त देना पड़ता है। सोबला निवासी रामू रोकाया के अनुसार सोबला के आसपास के सभी गांवों में आजकल सिलेंडर 2500 रुपये और अन्य रोजमर्रा की खाद्य सामग्री तिगुने दामों में खरीदना पड़ रही है। रांथी के केशर सिंह ने बताया कि गलाती और रांथी में सिलेंडर के लिए 300 रुपये भाड़ा देना पड़ रहा है। 

Advertisement
एचएनपी सर्विस

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

11 months ago
Advertisement