Warning: substr_count(): Empty substring in /home2/himnefg6/public_html/wp-content/plugins/ads-for-wp/output/functions.php on line 1274
एम्स के लिए भूमि पूजन, दो वर्ष में होगा तैयार - Himnewspost

Advertising

एम्स के लिए भूमि पूजन, दो वर्ष में होगा तैयार

बिलासपुर। बिलासपुर के कोठीपुरा में सोमवार को भूमि पूजन के साथ ही प्रस्तावित एम्स का कार्य शुरू हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भूमि पूजन के बाद दावा किया कि एम्स दो वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा, जबकि ओपीडी तो इसी वर्ष अगस्त माह में शुरू हो जाएगी।  इस परियोजना का निर्माण कंपनी नागार्जुन करेगी।

जेपी नड्डा ने बाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, जेपी नड्डा ने बाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बनने वाले इस एम्स में 750 बिस्तरों की क्षमता होगी। इनमें 300 बिस्तर सुपर स्पेशियलिटी के होंगे। 20 स्पेशियलिटी व सुपर स्पेशियलिटी विभाग और 15 अत्याधुनिक आपरेशन थियेटर होंगे। 30 बेड वाला आयुष विभाग भी होगा, जिसमें परंपरागत प्रणाली से उपचार होगा। यहां से हर साल 100 एसबीबीएस डाक्टरों और 60 नर्सों का बैच पास आउट होगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 1960 से लेकर 2002 तक देश में केवल एक एम्स था। उसके बाद वाजपेयी सरकार ने 6 एम्स खोले और मोदी सरकार ने 13 एम्स खोलने का फैसला लिया है।

1461 करोड़ में बनेगा एम्सः  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनसभा को संबधित करते हुए कहा कि पहाड़ी राज्य में भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए एम्स के निर्माण पर 110 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च होंगे। इस तरह एम्स पर अब 1351 के बजाए 1461 करोड़ रुपये खर्चा आएगा। इसकी मंजूरी मिल चुकी है।

उन्होंने कहा कि इस संस्थान के लिए 18 हैक्टेयर अतिरिक्त भूमि प्रदान की गई है। एम्स का शिलान्यास प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। संसदीय चुनाव में एक बार फिर से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी और दो साल बाद वे ही इस संस्थान का उद्घाटन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में एम्स बनने के बाद लोगों को राज्य में ही विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश को एम्स के अतिरिक्त पीजीआई सेटेलाइट सेंटर, चार मेडिकल कॉलेज, आईआईआईटी और आईआईएम भी स्वीकृत किए हैं।

इस मौके पर सांसद अनुराग ठाकुर और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार भी मौजूद रहे।

एचएनपी सर्विस

Recent Posts

पं नेहरू के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मानः शांता कुमार

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि पालमपुर नगर… Read More

6 months ago

मणिकर्ण में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख

कुल्लू। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के गांव सरानाहुली में बुधवार रात को दो मंजिला… Read More

6 months ago

फासीवाद बनाम प्रगतिशील

फासीवाद और प्रगतिशील दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं। एक घोर संकीर्णवादी है तो दूसरी समाज में… Read More

6 months ago

वाईब्रेंट विलेज नमग्या पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय संस्कृति एवं आतिथ्य की सराहना की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के सीमावर्ती… Read More

8 months ago

दुग्ध उत्पादकों के लिए जुमलेबाज ही साबित हुई सुक्खू सरकार

रामपुर। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 80 व 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से… Read More

11 months ago

खुलासाः मानव भारती विवि ने ही बनाई थीं हजारों फर्जी डिग्रियां

शिमला। मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के नाम से जारी हुई फर्जी डिग्रियों में इसी विवि… Read More

11 months ago
Advertisement